मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Woman Shot Dead in Indore : इंदौर में मामूली बात पर धांय-धांय... महिला की गोली मारकर हत्या, युवक गंभीर घायल - युवक गंभीर घायल

शहर में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में ओटले पर बैठने की बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ. विवाद के बाद पड़ोसी ने एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. (Woman shot dead in Indore) (youth seriously injured in firing) (Murder of woman in Indore) (shells of bullet seized from spot)

Woman shot dead in Indore
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 7, 2022, 11:50 AM IST

इंदौर।शहर के गीता पैलेस में दो पड़ोसियों में ओटले पर बैठने की बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद बात हाथापाई तक पहुंची. इसी दौरान जफर नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने रिवाल्वर से आरिफ पर गोली चला दी. यह पूरा घटनाक्रम देखते ही आरिफ की मां सन्नो बी घर से बाहर निकली और बीचबचाव करने लगी लेकिन इसी दौरान जफर ने सन्नो बी के सीने पर गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

महिला की गोली मारकर हत्या

युवक को भी गंभीर चोट :गंभीर घायल अवस्था में महिला को परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता पैलेस की है. गीता पैलेस में रहने वाले आरिफ और जफर के परिवार आस-पास रहते हैं. सोमवार देर रात आरिफ अपने एक अन्य दोस्तों के साथ घर के ओटले पर बैठा हुआ था. इसी दौरान जफर की भाभी से आरिफ की कहासुनी हो गई. इस बात की जानकारी जफर को लगी तो वह रिवाल्वर लेकर मौके पर पहुंचा और गोलीकांड की घटना को अंजाम दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम में जहां आसिफ को गंभीर चोट आई है तो वहीं उसकी मां सन्नो कि इस पूरे घटनाक्रम में हत्या हो गई है.

Tiger Hunting Video: सांभर का शिकार कर रहा था टाइगर, सैलानियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

घटनास्थल से गोली के तीन खोल जब्त :सूचना मिलते ही चंदननगर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे ही मामले में आरोपी जफर की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने गोली के तीन खोल भी जब्त किए हैं बता दे आरोपी ने एक के बाद एक तीन गोली चलाई. एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे का इस मामले में कहना है " पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. आरोपी को जल्द गिरप्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details