मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रोमोनियल साइट के सहारे महिला से धोखा, पहले दोस्ती की फिर गिफ्ट के नाम पर ठग लिया - इंदौर में महिला से 32 हजार ठगे

मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से लोगों से ठगी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. इस साइट के माध्यम से महिलाओं को ही निशाना बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर में 40 वर्षीय महिला को निशाना बनाते हुए ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Woman cheated by metomonial site)

Woman cheated by a man by metomonial site
मेट्रिमोनियल साइट पर विदेशी ने बातों में उलझाकर इन्दौर की रहने वाली महिला को ठगा

By

Published : Mar 26, 2022, 2:38 PM IST

इंदौर।इंदौर में एक महिला को मेट्रोमोनियल साइट पर गिफ्ट देने के बहाने चूना लगा दिया गया. विदेशी आईडी के एक शख्स ने महिला को दूसरी बार ठगी का शिकार बनाया है. इससे पहले उसने पुलिस को जानकारी दे दी थी. फिलहाल पुलिस ठग के बारे में जानकारी जुटा रही है. घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. मामला साइबर ठगी जैसा होने के कारण पुलिस को जांच करने में दिक्कत हो रही है. इसी सप्ताह ऐसे ही एक बड़े गिरोह को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा था.

गिफ्ट के नाम पर झांसे में लिया :लसूडिया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि निपानिया की रहने वाली 40 साल की एक महिला ने www.sangam.com मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बाद जॉनसन रोनी नमक आईडी वाले एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई. दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत होती रही. एक दिन रोनी ने कहा कि वह गिफ्ट भेज रहा है. बाद में महिला के पास एमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट के नाम पर फर्जी कॉल आया. इसमें कहा गया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है. उसने अकाउंट नंबर देते हुए कहा कि उक्त अकाउंट में रुपए डाल दे. गिफ्ट घर पहुंच जाएगा. महिला ने अकाउंट में 35200 डाल दिए.

फेक कॉल कर एक लाख रुपए मांगे :इसके बाद दो बार और एक फेक कॉल आया. इसमें एक लाख रुपये से ज्यादा की मांग की गई. इस पर महिला तुरंत पुलिस के पास पहुंची. महिला ने शिकायत में बताया कि रोनी से चैटिंग के दौरान आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्कूल तथा कॉलेज की डिग्रियां भी शेयर कर चुकी है. कहीं इनका गलत इस्तेमाल ना हो जाए अतः पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

अमीर घराने की महिला से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाए, फिर धमकी देकर ठग लिए 1.30 करोड़ रुपये

ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा था गिरोह : इंदौर में इस तरह के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि लगातार इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. इसी सप्ताह ऐसे ही एक गिरोह को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा था. दो नाइजीरियन युवकों ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सैकड़ों लड़कियों को ठगा था. एक करोड़ से ज्यादा रुपए ये ठग लड़कियों से ठग चुके थे. (Woman cheated by metomonial site)

ABOUT THE AUTHOR

...view details