मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी मायके में इलाज करवा रही थी, पति ने मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक - पति ने मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक

इंदौर में तीन तलाक के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बेटमा पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Husband gave triple talaq on mobile) (Triple talaq cases in Indore)

Triple talaq cases in Indore
पति ने मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक

By

Published : May 19, 2022, 6:48 PM IST

इंदौर।बेटमा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने बेटमा पुलिस को शिकायत की कि उसके पति ने मोबाइल फोन के माध्यम से उसे तीन तलाक दे दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

तबीयत खराब होने पर मायके आई थी :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बेटमा थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी में रहने वाले युवक से हुई थी शादी के बाद तो सब कुछ सामान्य रहा लेकिन इसी दौरान पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो वह अपने मायके चली गई.

लव मैरिज करने की ऐसी सजा .. युवती के परिजनों ने युवक से तीन लाख रुपए लूटे और फिर गोली मार दी

पुलिस कर रही मामले की जांच :इसी दौरान मायके में जब वह अपना इलाज करवा रही थी तो पति द्वारा उसे फोन लगाकर तीन तलाक दे दिया गया. इसके बाद वह बेटमा थाने पर आई है और पूरे मामले में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया . पुलिस ने पीड़िता सलमा बी की शिकायत पर पति व ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. थाना प्रभारी संजय शर्मा के मुताबिक पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. (Husband gave triple talaq on mobile) (Triple talaq cases in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details