इंदौर। शुक्रवार देर शाम से इंदौर में हो रही तेज बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है और कई जगह पर लोगों को रेस्क्यू तक करना पड़ा, इंदौर डीआईजी को भी हीरा नगर थाना क्षेत्र में लोगों के फंसे होने की सूचना मिली तो रेस्क्यू टीम के साथ डीआईजी मौके पर पहुंचे और नाव से फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया.
इंदौर में जगह-जगह जलभराव, नाव से लोगों को किया गया रेस्क्यू - harinarayan chari mishra dig
तेज बारिश से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई और कई जगह पर लोगों को रेस्क्यू करना पड़ रहा है.
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को सूचना मिली कि हीरा नगर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण आसपास की कॉलोनियों में काफी तादाद में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और अन्य विभागों को भी पूरे मामले की सूचना दी, जो लोग अत्यधिक जलभराव के कारण घरों में फंस गए थे, उन्हें नाव के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. रेस्क्यू पूरा होने तक डीआईजी वहां पर मौजूद रहे और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे.
पुलिस के साथ ही अन्य विभागों की सहायता से विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं और जहां पर भी उन्हें इस तरह की सूचना मिलती है, तत्काल मौके पर पहुंचते हैं और व्यवस्थाओं में जुट जाते हैं. इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है, कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में सामंजस्य कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं.