इंदौर।जिले में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है. खजराना पुलिस को दरगाह कमेटी की ओर से एक शिकायत हुई थी कि मकसूद नामक व्यक्ति ने वक्त बोर्ड की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. साथ ही उसने वहां पर कॉलोनी काट दी है. मामले कि शिकायत कमेटी द्वारा जब पुलिस को की गई तो अधिकारियों ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद आरोपी के द्वारा हेराफेरी कर करोड़ों की जमीन पर कॉलोनी काटने के दस्तावेज पुलिस को मिले. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मकसूद को गिरफ्तार किया है और कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा कर काटी कॉलोनी, आरोपी गिरफ्तार - Waqf Board's land occupied
इंदौर जिले में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने को लेकर दरगाह कमेटी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन पर कब्जा करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.