इंदौर।इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक सिटी बस में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. आजाद नगर थाना क्षेत्र में सिटी बस में तोड़फोड़ करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. वहीं बताया जा रहा है कि जो युवक वीडियो में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहा है. वह ऑटो चालक है और सिटी बस स्टॉप पर सवारी बैठाने को लेकर दोनों का विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते उसने बस में तोड़फोड़ कर दी. फ़िलहाल तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर लिया है.
- आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज
वहीं वारदात सामने आने के बाद ऑटो चालक का कहना है कि सिटी बस चालकों के दबाव में पुलिस ने उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इधर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक सिटी बस में तोड़फोड़ कर रहा है.
- पहले भी होते रहे हैं ऐसे विवाद
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अक्सर इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं. वहीं अधिकतर मामलों में सिटी बस चालक सड़कों पर ठीक तरह से सवारी बैठाने को लेकर गाड़ी पार्क नहीं करते हैं. जिसके कारण अन्य वाहन चालक भी सिटी बस से टकरा जाते हैं और विवाद की स्थिति बनती है. वहीं सिटी बस का संचालन प्रशासन के पास रहता है. प्रशासन सिटी बस के ड्राइवरों की शिकायत के आधार पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लेता है. फ़िलहाल इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद अब आने वाले दिनों में किस तरह की कार्रवाई की जाती है. यह देखने वाली बात होगी.