इंदौर। शहर में कोरोना काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है और रोजाना कई लोग इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. वहीं इंदौर के एक थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता को विभिन्न बीमारियों से बचाने के साथ ही इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए एक तरह का पौधा खोज निकाला है, जो इम्युनिटी में बढ़ोतरी करता है. साथ ही घुटने या अन्य तरह की समस्या होती है तो उसके दर्द का भी निराकरण करता है. फिलहाल इंदौर के थाना प्रभारी की अनूठी कोशिश की जमकर सराहना भी हो रही है.
कोरोना से बचने के लिए आम आदमी से लेकर सरकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी भी कई तरह के जतन कर रहे हैं. इंदौर के गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने एक अलग तरह का पौधा कोरोना और घुटनों के दर्द से बचने के लिए निकाल लिया है और ये पौधा है पारिजात का पौधा.
पारिजात के पौधे की खूबी खुद थाना प्रभारी अनिल यादव ने ईटीवी के साथ साझा की और बताया कि जब वो एक जगह ड्यूटी पर 8 से 10 घंटे खड़े थे तो उन्हें घुटनों में दर्द होने लगा, इसके बाद उन्होंने कई तरह के उपाय घुटनों के दर्द को ठीक करने के लिए किए, लेकिन दर्द में किसी तरह की कोई कमी होती नहीं दिखी, लेकिन फिर उन्हें पारिजात के पौधे की जानकारी लगी.
जिसके बाद वो विभिन्न नर्सरी में जाकर पारिजात के पौधों की खोज करने लगे. इसी दौरान उन्हें पारिजात का पौधा मिला, जिसके बाद उन्होंने रोजाना गर्म पानी में उसके पत्तों को उबालकर पीना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद जो उनके घुटनों की समस्या थी, उसका निराकरण हो गया.