मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर : पारिजात के पौधे से थाना प्रभारी ठीक कर रहे लोगों की विभिन्न बीमारियां - कोरोना संक्रमण इंदौर

इंदौर के गांधी नगर थाने के प्रभारी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पारिजात के पौधे से थाना प्रभारी इन दिनों आम जनता की बीमारियां हल कर रहे हैं.

INDORE
अनिल यादव, थाना प्रभारी

By

Published : Sep 2, 2020, 1:26 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है और रोजाना कई लोग इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. वहीं इंदौर के एक थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता को विभिन्न बीमारियों से बचाने के साथ ही इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए एक तरह का पौधा खोज निकाला है, जो इम्युनिटी में बढ़ोतरी करता है. साथ ही घुटने या अन्य तरह की समस्या होती है तो उसके दर्द का भी निराकरण करता है. फिलहाल इंदौर के थाना प्रभारी की अनूठी कोशिश की जमकर सराहना भी हो रही है.

पारिजात के पौधे से थाना प्रभारी ठीक कर रहे बीमारियां

कोरोना से बचने के लिए आम आदमी से लेकर सरकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी भी कई तरह के जतन कर रहे हैं. इंदौर के गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने एक अलग तरह का पौधा कोरोना और घुटनों के दर्द से बचने के लिए निकाल लिया है और ये पौधा है पारिजात का पौधा.

पारिजात के पौधे की खूबी खुद थाना प्रभारी अनिल यादव ने ईटीवी के साथ साझा की और बताया कि जब वो एक जगह ड्यूटी पर 8 से 10 घंटे खड़े थे तो उन्हें घुटनों में दर्द होने लगा, इसके बाद उन्होंने कई तरह के उपाय घुटनों के दर्द को ठीक करने के लिए किए, लेकिन दर्द में किसी तरह की कोई कमी होती नहीं दिखी, लेकिन फिर उन्हें पारिजात के पौधे की जानकारी लगी.

जिसके बाद वो विभिन्न नर्सरी में जाकर पारिजात के पौधों की खोज करने लगे. इसी दौरान उन्हें पारिजात का पौधा मिला, जिसके बाद उन्होंने रोजाना गर्म पानी में उसके पत्तों को उबालकर पीना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद जो उनके घुटनों की समस्या थी, उसका निराकरण हो गया.

वहीं थाना प्रभारी का ये भी कहना है कि पारिजात के पौधे का नियमित उपयोग करने से इम्यूनिटी सिस्टम में भी बढ़ोतरी होती है और जो अभी कोरोना काल में काफी लाभदायक भी है. यदि पारिजात के पौधे को नियमित रूप से उपयोग में लिया जाए तो कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से भी बचा जा सकता है.

वहीं अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है. थाना प्रभारी इस परिजात के पौधे को अब अपने स्टाफ के साथ ही आम आदमी को भी भेंट कर रहे हैं और उनकी ये अनूठी कोशिश क्षेत्र में काफी सुर्खियों में बनी हुई है.

फिलहाल थाना प्रभारी जिस तरह से पारिजात के पौधे को अपने क्षेत्र के साथ ही स्टाफ में वितरित कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. वहीं जिस पारिजात के पौधे को वो बांट रहे, उसका पौराणिक इतिहास भी है और उसको कई औषधियों में भी उपयोग किया जाता है.

फिलहाल अब देखना होगा कि थाना प्रभारी की अनूठी कोशिश किस तरह से कारगर सिद्ध होती है, क्योंकि इंदौर में कोरोना से कई पुलिसकर्मियों के साथ ही कई क्षेत्र अभी भी संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details