इंदौर में युवती से छेड़छाड़ इंदौर।पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, क्षेत्र में रहने वाली एक युवती डीसीपी संपत उपाध्याय के पास पहुंची और क्षेत्र में ही रहने वाले बदमाश रोहित सुनहरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की (Molestation with girl in Indore). पीड़िता का कहना है कि जब भी वह घर में अकेली रहती है तो रोहित सुनहरे उसके घर में घुस आता है और उसके साथ अश्लील हरकत करता है, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है. पिछले दिनों वह किसी काम से गई थी, वापस घर लौटते समय रास्ते में रोहित ने उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की, जब विरोध किया तो वहीं पर रखी ईट से उसका सिर फोड़ दिया.
कार्रवार नहीं हुई तो कर लूंगी आत्महत्या: पीड़िता ने आगे बताया ''जब वह पूरे मामले की शिकायत लेकर परदेसी पुरा थाने पहुंची तो पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया''. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता का कहना है कि''यदि आने वाले दिनों में आरोपी के खिलाफ पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी''. इधर वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पर सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है.
MP Jhabua अलग से क्लास लेने के बहाने म्यूजिक टीचर करता था छात्रा से अश्लील हरकत, गिरफ्तार
पड़ोसी ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट:शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पडोरा गांव में एक महिला के साथ पड़ोसी ने पकड़कर छेड़छाड़ कर दी, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट पर दी. महिला ने इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन शिकायत को एनसीआर तक ही सीमित रखा गया. इसके बाद अब महिला पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है, महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि 9 जनवरी को मेरी गाय पड़ोसी के घर के बाड़े में घुस गई थी, मैं अपनी गाय को लेने गई थी, पड़ोसी भी घर में अकेला था, इसी दौरान उसने पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. उसने मेरी पहनी हुई साड़ी को भी खींचना चाहा, जब में चिल्लाई तो उसने मेरे साथ मारपीट कर दी. मैंने इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई थी, परन्तु पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच का हवाला दिया.
पति के साथ मारपीट, राजीनामे का बनाया दबाव: पीड़िता ने बताया थाने में शिकायत की भनक लगने बाद आरोपी पड़ोसी ने 10 जनवरी की रात मेरे पति पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह खेत से वापिस घर लौट रहा था. पति ने भागकर अपनी जान बचाई थी. पति के साथ भी मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई. तभी से पड़ोसी राजीनामा को दवाब बनाने के लिए लगातार धमका रहा है, थाने में जब सुनवाई नहीं हुई तो इसकी एक शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है. मायापुर थाना प्रभारी पूनम सविता का कहना है कि ''दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है''.