इंदौर।अपने आध्यात्मिक गुरु की आस्था से बढ़कर भक्तों के लिए कुछ भी नहीं है. कुछ ऐसा ही है इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट अमृता शर्मा के साथ भी है. श्री श्री रविशंकर के इंदौर आगमन के दौरान पित्र पर्वत पर हनुमान चालीसा पाठ करते करते अमृता ने उनका भव्य रंगोली आर्ट तैयार कर दिया. यह देखकर स्थानीय श्रद्धालु भी खासे उत्साहित नजर आए. सभी लोग अमृता की कला देखकर दंग रह गए और जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान किया अभ्यास :दरअसल, रंगोली आर्टिस्ट के रूप में चर्चा में आई अमृता ने लॉकडाउन के दौरान रंगोली आर्ट बनाना शुरू किया था. लेकिन देखते ही देखते वह इस आर्ट में इतनी पारंगत हो गई कि किसी भी व्यक्ति का सामने रहते हुए पोट्रेट तैयार कर सकती हैं. जब उन्हें अपने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को पित्र पर्वत पर देखने का अवसर मिला तो वह सुबह से ही रंगों के साथ श्री श्री का पोट्रेट बनाने के लिए पहुंच गईं. शाम को जब श्री श्री रविशंकर पहुंचे तो उनके आते ही पित्र पर्वत पर हजारों लोगों की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया.