मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्री श्री रविशंकर के प्रति अनूठी भक्त, हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बना दिया रंगोली से पोट्रेट - इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट अमृता शर्मा

इंदौर में पित्र पर्वत पर हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के दौरान एक युवती ने श्री श्री रविशंकर के प्रति अनूठी भक्त दिखाई. उन्होंने हनुमान चालीसा के दौरान रंगोली से श्री श्री का पोट्रेट तैयार कर दिया.

unique devotee of Sri Sri Ravi Shankar
हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बना दिया रंगोली से पोट्रेट

By

Published : Mar 27, 2023, 11:11 AM IST

हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बना दिया रंगोली से पोट्रेट

इंदौर।अपने आध्यात्मिक गुरु की आस्था से बढ़कर भक्तों के लिए कुछ भी नहीं है. कुछ ऐसा ही है इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट अमृता शर्मा के साथ भी है. श्री श्री रविशंकर के इंदौर आगमन के दौरान पित्र पर्वत पर हनुमान चालीसा पाठ करते करते अमृता ने उनका भव्य रंगोली आर्ट तैयार कर दिया. यह देखकर स्थानीय श्रद्धालु भी खासे उत्साहित नजर आए. सभी लोग अमृता की कला देखकर दंग रह गए और जमकर तारीफ कर रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान किया अभ्यास :दरअसल, रंगोली आर्टिस्ट के रूप में चर्चा में आई अमृता ने लॉकडाउन के दौरान रंगोली आर्ट बनाना शुरू किया था. लेकिन देखते ही देखते वह इस आर्ट में इतनी पारंगत हो गई कि किसी भी व्यक्ति का सामने रहते हुए पोट्रेट तैयार कर सकती हैं. जब उन्हें अपने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को पित्र पर्वत पर देखने का अवसर मिला तो वह सुबह से ही रंगों के साथ श्री श्री का पोट्रेट बनाने के लिए पहुंच गईं. शाम को जब श्री श्री रविशंकर पहुंचे तो उनके आते ही पित्र पर्वत पर हजारों लोगों की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

अमृता की कला देख लोग दंग : इस दौरान अमृता ने सभी भक्तों के बीच अपने रंगों और कैनवास के साथ पोट्रेट बनाना शुरू कर दिया. श्री श्री की मौजूदगी में यहां हजारों भक्तों ने चार बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतनी देर में अमृता ने भी अपना प्रोडक्ट तैयार कर लिया. इसके बाद जब लोगों ने मौके पर यह रंगोली पोट्रेट देखा तो सभी ने अमृता को बधाई देते हुए उसकी प्रतिभा की खुलकर तारीफ की. इस दौरान अमृता भी खुद के द्वाारा बनाए गए पोट्रेट को लेकर खासी उत्साहित नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details