मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में भर्ती हुए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज, खरगोन के रहने वाले हैं दोनों - कोरोनावायरस

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चीन से भारत लाए गए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है, दोनों छात्र खरगोन के रहने वाले हैं.

two-suspected-coronavirus-patients-admitted-to-indore
इंदौर में भर्ती हुए कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीज

By

Published : Jan 31, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST

इंदौर।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बीच इंदौर के एम वाय अस्पताल में चीन से भारत लाए गए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों ही मरीज मेडिकल स्टूडेंट है जो चीन के निंग चेन शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानकर इलाज के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

इंदौर में भर्ती हुए कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीज


एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि इंदौर की एक युवती और खरगोन का एक युवक चायना से लौटे थे. दोनों को एमवाय अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है. वहीं जांच के लिए दोनों के सैंपल पूणे भेजे जाएंगे. खरगोन का लड़का चायना के निंग चेन और इंदौर की लड़की चायना के वुहान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं इन दोनों के अलावा खरगोन के दो और छात्र वहां बताए जा रहे हैं, जिन्हें भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इधर राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details