इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां गाड़ी टकराने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद हुआ. फिलहाल घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मामूली विवाद पर आपस में भिड़े दो पक्ष, CCTV के आधार पर मामले की जांच कर रही पुलिस
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के खालसा चौक की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक खालसा चौक पर गाड़ी टकराने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. उन्होंने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ, वहीं पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से हथियारबंद बदमाश कॉलोनी में उत्पात मचा रहे हैं और एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला भी कर रहे हैं. घटना सामने आने के बाद पुलिस जांच की बात कर रही है. इसी के साथ बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद में 3 लोग घायल हुए हैं.