इंदौर।प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार काम कर रही है. प्रदेश में मार्च में होने वाले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं इस बार परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए भी शिक्षा विभाग कवायद कर रहा है.
पहली बार आयोजित की जा रही दो प्री बोर्ड परीक्षा, बेहतर परिणाम की कवायद - indore khabar
शिक्षा विभाग ने और प्रदेश सरकार ने मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा पर छात्रों की क्या स्थिति है, जानने के लिये इस बार दो प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया है.
मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए जिले में करीब 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 10वीं-12वीं की परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए पहली बार दो प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई हैं. ये प्री बोर्ड परीक्षाएं वर्तमान में छात्रों की स्थिति का पता लगाने के लिए आयोजित की जा रही है. पहली प्री बोर्ड परीक्षा वर्तमान में जारी है वहीं दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. ताकि बच्चों को मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी ने बताया की जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए लगातार विभाग कवायद कर रहा है. वहीं प्रदेशभर में इस बार 2 प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. ताकि बच्चों को मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके, साथ ही 9वीं और 11वीं की मुख्य परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जो फरवरी में आयोजित की जाएगी.