मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा दे थाने से दो बदमाश फरार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोचा - इंदौर में थाने से भागे बदमाश

इंदौर में दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर क्राइम ब्रांच के थाने से फरार हो गए. पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस घटना में एक बदमाश को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. (criminals escaped from police station)( Encounter in Indore)

Encounter in Indore
इंदौर में दो बदमाशों से मुठभेड़

By

Published : Apr 13, 2022, 6:19 PM IST

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच थाने से कुछ आरोपी फरार हो गए. जब इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को लगी तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों पर ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी है. पूरे मामले की पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

पूछताछ के दौरान हुए फरार :बता दें कि इंदौर में लगातार अपराधियों द्वारा विभिन्न तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के मामले में दो आरोपी इम्मू उर्फ इमरान और अकरम उर्फ जिंद को गिरफ्तार किया. बता दें कि इम्मू उर्फ इमरान पर 40 से अधिक अपराध दर्ज हैं तो वहीं अकरम पर भी कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं, दोनों आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ड्रग्स के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच थाने पर लेकर आई थी. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर दोनों आरोपी थाने से फरार हो गए.

पार्टी करने निकले गुंडे और पुलिसकर्मी में हुआ जमकर बवाल! बीच सड़क पर भीडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने पीछा कर पकड़ा :जैसे ही बदमाशों के फरार होने की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को लगी तो एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ी. इसी दौरान आरोपी पत्थर गोदाम की ओर भागे. पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए पत्थर गोदाम की ओर गई तो वहां पर टीम पर ही बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में फायर किया. इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है. इसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़कर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही मुठभेड़ की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे मामले की तफ्तीश में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details