मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने किया कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - इंदौर जिले में हत्या

इंदौर जिले में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है.

Accused arrested in murder case
हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2020, 5:07 PM IST

इंदौर। इंदौर में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल 5 सितंबर 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि, क्षेत्र के एक सूने मकान में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी.

जांच के दौरान पता चला कि, मृतक महिला कमली बाई ने क्षेत्र के मजदूर रमेश भिलाला को जेवर गिरवी रखकर पैसे दिए थे, आरोपी रमेश भिलाला द्वारा एक हजार रुपये की रकम वापस मांगी गई, लेकिन कमली बाई द्वारा पैसे को ब्याज के रूप में रखकर रकम देने से मना कर दिया गया. रंजिश के चलते रमेश भिलाला ने 3 सितंबर 2020 की देर रात महिला की गला घोट कर हत्या कर दी , जिसे कमरे में रस्सी पर लटका दिया था. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details