इंदौर।लॉक डाउन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने एक गार्ड से उसकी बंदूक लूटी और फरार हो गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए एरोड्रम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बंदूक को बरामद कर लिया है.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, गार्ड से छीनी गई बंदूक भी बरामद
इंदौर जिले के छोटा बांगड़दा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक गार्ड से उसकी बंदूक लूटकर फरार हो गए थे.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आने वाले समय में और भी कई मामलों का खुलासा इंदौर पुलिस कर सकती है. लॉक डाउन के दौरान भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक वारदात पिछले दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में भी सामने आई थी. जिसमें कुछ बदमाशों ने एक साइकिल सवार गार्ड की साइकल में लात मारकर उसे गिरा दिया. इसके बाद उसकी बंदूक छीनकर फरार हो गए.
जिसके बाद मामले की शिकायत एरोड्रेम थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने अपने पास बंदूक रखी हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूंछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला है. इस पूरे ही मामले को ट्रेस करने वाले पुलिस कर्मी दीनदयाल शर्मा ,अर्पित पाराशर को एसपी की तरफ से दस हजार का इनाम भी देने की घोषणा की गई है.