मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ऑपरेटर्स ने की ट्रांसपोर्ट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

इंदौर के आरटीओ कार्यालय पर ट्रक ऑपरेटरों ने सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Demand for action against transport mafia
ट्रांसपोर्ट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Dec 26, 2019, 8:12 PM IST

इंदौर। ट्रक ऑपरेटर्स चेक पोस्ट पर जारी मनमानी और लूटपाट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. इंदौर के आरटीओ कार्यालय पर ट्रक ऑपरेटरों ने ज्ञापन सौंपते हुए सीएम कमलनाथ से परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इस दौरान उन्होंने संभागीय अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा है.

ट्रांसपोर्ट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गौरतलब है प्रदेश के विभिन्न चेकपोस्ट और बैरियर नाके लंबे समय से एंट्री के नाम पर ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली कर रहे हैं, जो ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट नाकों पर पदस्थ परिवहन के अधिकारियों को मुंह मांगी रकम नहीं देते उनके साथ मारपीट और गुंडागर्दी की जाती है. इस स्थिति से परेशान इंदौर के ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक लंबे समय से परिवहन माफिया के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. अब जब तमाम विभागों में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, तो मध्य प्रदेश ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने परिवहन विभाग में भी शुरू करने की मांग की है.

इस मौके पर सभी ट्रांसपोर्टरों ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नाम संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं ज्ञापन में मांग की गई है कि तमाम नियमों का पालन करने के बावजूद भी प्रदेश के बैरियर और चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. ऐसी स्थिति में नाकों पर लगातार विवाद की स्थिति भी बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details