इंदौर। सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. जिसमें इंदौर के प्रमुख चौराहों पर एयर होस्टेस ट्रैफिक को संभालने का काम कर रही है. वहीं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए एयरहोस्टेज विभिन्न तरह से वाहन चालकों को जागरूक भी कर रहीं हैं.
इंदौर ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, एयर होस्टेस को चौराहों पर किया तैनात - सड़क सुरक्षा सप्ताह
इंदौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को संभालने के लिये एयर होस्टेस को चौराहों पर तैनात किया है.
इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने एयर होस्टेस को इन चौराहों पर तैनात किया है. जो वाहन चालकों को अपनी अलग छवि के चलते ट्रैफिक नियमों से जागरूक कर रही हैं. जिस तरह से प्लेन में यह एयर होस्टेस यात्रियों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश देती नजर आती हैं. वहीं यह इंदौर की सड़कों पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट लगाने ओर कई तरह से जागरूक कर रही हैं.
जब भी सिग्नल बंद होता है यह एयर होस्टेस एक साथ सड़क के बीचोंबीच आ जाती हैं. फिलहाल सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते सात दिनों तक इंदौर की ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग तरह से इंदौर के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेगीं और समापन अवसर पर कई वाहन चालकों को पुरस्कृत भी कर सकती हैं.