मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नये सत्र के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कसी कमर, प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बन रही कार्य योजना - Tight waist from university administration for new session

इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नये शैक्षणिक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विशेष कमर कस ली है.

Tight waist from university administration for new session
नये सत्र के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से कसी कमर

By

Published : Feb 7, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:20 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नवीनतम शैक्षणिक साल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय में इस बार प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. ताकि साल 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय को किसी भी प्रकार के विवादों का सामना न करना पड़े.

नये सत्र के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से कसी कमर

विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय नई कार्ययोजना तैयार कर रहा है. जो जल्द ही बना ली जाएगी. इस बार किसी तरह की परेशानी छात्रों को ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. वही प्रवेश परीक्षा के दौरान कई परंपरागत कोर्सों में ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया करने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा सीईटी आयोजित करता है. पिछले साल सीईटी को लेकर कई विवाद सामने आए थे. जिसके बाद प्रवेश परीक्षा को निरस्त किया गया था. वहीं इस बार विश्वविद्यालय पहले से ही इसकी तैयारियां कर रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक कमेटी का गठन किया है.

वहीं सीईटी परीक्षा को लेकर इस बार यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी को काम सौंपने की भी तैयारी कर रहा है. जल्द ही इसे लेकर विश्वविद्यालय नोटिफिकेशन भी जारी करेगा.

Last Updated : Feb 7, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details