इंदौर। 7 दिसंबर को इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. ये हादसा शनि मंदिर वाली गली में हुआ था. जिसमें चार लोग घायल हुए थे. इस पूरे हादसे में एक के बाद एक घायल हुए लोगों की मौत हो रही है. शनिवार को इस हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह से मौत का आंकड़ा 3 लोगों तक पहुंच चुका है. वहीं एक घायल व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है. अब इस पूरे हादसे की जांच में रावजी बाजार पुलिस जुटी हुई है.
7 दिसंबर को इलाके में रहने वाले परिवार के घर आगजनी की घटना सामने आई थी. इस आगजनी की घटना में परिवार के चार सदस्य गंभीर रुप से घायल हुए थे. इस पूरे ही मामले के सामने आने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन इस घटना में एक के बाद एक परिजनों की मौत हो रही है. अब तक इस पूरी घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी.
12 साल की बच्ची की हुई मौत
इस पूरे मामले में सबसे पहले एक 12 साल की बच्ची रिद्धिमा की मौत हुई थी. उसके बाद राजू वर्मा की पत्नी मीणा की मौत हुई थी. वहीं तीसरी मौत राजू वर्मा की हुई है.