इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एलआईसी अधिकारी यतींद्र पिसे की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. फरार आरोपी पर पुलिस ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है. फरार आरोपी के फोटो भी पुलिस ने जारी कर दिए है.
एलआईसी अधिकारी की मर्डर की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार
एलआईसी अधिकारी यतींद्र पिसे की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. फरार आरोपी पर पुलिस ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है. फरार आरोपी के फोटो भी पुलिस ने जारी कर दिए है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले मिलकर शराब पी और उसके बाद लूट के इरादे से यतींद्र पर हमला कर दिया. आरोपी इसके पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो खटकेदार चाकू और लूटे गए तीन मोबाइल बरामद किए हैं. फरार आरोपी राहुल का स्कैच जारी कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी आसपास के इलाकों में हुलिया बदलकर रह रहा है.
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल की देर शाम एलआईसी अधिकारी की अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरा मामला इलाके में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया था. पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.