मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Love Jihad: नाबालिग प्रेमी के पास मिले तीन आधार कार्ड, बालिग प्रेमिका के साथ पुलिस ने पकड़ा - love jihad case update

नाबालिग प्रेमी ने (Minor Lover Ran With Girlfriend) साजिश के तहत एक बालिग युवती को फंसाया, फिर उसे लेकर भाग गया, युवती को खोजते हुए पुलिस जब उसके पास पहुंची तो आरोपी के पास तीन आधार कार्ड मिले, जिसके चलते शक हुआ कि कहीं ये सोची समझी साजिश (Indore Love Jihad) के तहत युवती को भगाया तो नहीं है, जांच के बाद पुलिस और भी धाराएं जोड़ सकती है.

love jihad
लव जिहाद

By

Published : Sep 1, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 12:47 PM IST

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र के सतवास के एक नाबालिग युवक (Indore Love Jihad) ने इंदौर की बालिग युवती को अपने जाल में फंसाया, फिर उसे घर से भगा ले गया. जब इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने युवती की तलाश शुरू की. तब आजाद नगर थाना क्षेत्र में दोनों के मिलने की सूचना मिली, जिसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी. तब आजाद नगर पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया है.

आजाद नगर थाना

वहीं जांच में पता चला कि नाबालिग युवक सतवास का रहने वाला है और जिस युवती को वह भगाकर (Minor Lover Ran With Girlfriend) ले गया था, वह अपने परिजनों के पास सतवास गई हुई थी, इसी दौरान उनकी जान पहचान हुई और योजनाबद्ध तरीके से दोनों घर से फरार हो गए और आजाद नगर थाना क्षेत्र में किराये पर मकान लेकर रहने लगे, युवती के परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराए, तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद इसकी जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई तो उन्होंने पड़ताल शुरू की, इसी दौरान दोनों के सतवास में होने की सूचना मिली.

युवक के पास मिले तीन पहचान पत्र

जिस ठिकाने पर नाबालिग युवती के साथ रह रहा था, उस ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी युवक के तीन आधार कार्ड मिले हैं, जिसमें उसके नाम और उम्र अलग-अलग दर्ज हैं. इसी से अंदाजा लगाया गया कि सोची समझी साजिश के तहत (Love Jihad) युवती को फंसाया गया है. फिलहाल युवक और युवती पुलिस हिरासत में हैं, पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज कर सकती है.

Love Jihad MP टू बिहार वाया दिल्ली! पहचान छिपाकर Facebook पर दोस्ती, फिर कट्टे की नोक पर रेप-अपहरण

बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा का कहना है कि यह पूरा मामला लव जिहाद से संबंधित है और आने वाले दिनों में लव जिहाद संबंधी धाराओं में ही प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा. आजाद नगर सीएसपी नंदिनी शर्मा का कहना है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी, उसके बाद मौके पर जाकर युवक और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवक नाबालिग निकला, जबकि युवती बालिग है उससे भी पूछताछ की जा रही है. युवक के पास कई आधार कार्ड और पहचान पत्र होने की जानकारी मिली है, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जल्द ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details