मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिनेमाघरों में मूवी देखने वालों को जल्द मिल सकती है बड़ी राहत, संचालकों को प्रशासन की सहमति का इंतजार

इंदौर के कुछ सिनेमाघरों के मालिकों ने जिला प्रशासन के सामने कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत मांगी है. उन शर्तों में लगभग 12 बिंदू रखे गए हैं. जिनकों लागू कर इंदौर के सिनेमाघरों को चालू किया जा सकता है.

cinema of indore
इंदौर के सिनेमाघर

By

Published : May 29, 2020, 4:57 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:38 PM IST

इंदौर। एक तरफ जहां कोरोना वायरस की वजह से दुनिया ठहर सी गई है तो वहीं दूसरी ओर सूने फिल्म सेट्स, बंद सिनेमा घर और घर बैठे फिल्मी सितारों के साथ बॉलीवुड भी अपने खालीपन से जूझ रहा है. पिछले महीने इस दौरान दुनिया भर में फैले बॉलीवुड के दीवाने बहुत उत्साहित थे कि वो अपने पंसदीदा सितारे की मूवी को सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगे, लेकिन उनका यह सपना उस समय टूट गया जब देश में लॉकडाउन 4.0 को लागू कर दिया गया, लेकिन अब लॉकडाउन 4.0 अब समाप्त होना वाला है. ऐसे में एक बार फिर लोगों के लिए सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार है. इंदौर के कुछ सिनेमाघरों के मालिकों ने जिला प्रशासन के सामने कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत मांगी है. उन शर्तों में लगभग 12 बिंदू रखे गए हैं. जिनको लागू करके इंदौर के सिनेमाघरों को खोला जा सकता है.

सिनेमाघरों में मूवी देखने वालो को जल्द मिल सकती है बड़ी राहत

इंदौर के 8 मल्टीप्लेक्स और 6 सिंगल स्क्रीन सिनेमा संचालकों ने खुद ही कुछ मानकों को तय किया है और उसकी सूची प्रशासन के पास भेजी है, जिससे शहर में सिनेमाघरों को प्रारंभ किया जा सके. लॉकडाउन के दौरान अकेले इंदौर में सिनेमाघर बंद रहने से लगभग 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इंदौर फिल्म वितरण के मामलों में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा प्रमुख केंद्र है. जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री में इंदौर का महत्व भी अत्यधिक माना जाता है.

हिंदी भाषी प्रदेशों में इंदौर का महत्व अधिक रहता है. यही कारण है कि हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म की सफलता और असफलता यहां पर रविवार तक सामने आ जाती है. फिलहाल इंदौर में 8 मल्टीप्लेक्स और 6 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मौजूद हैं. लॉकडाउन के चलते इन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था और दिवाली तक इन्हें शुरू करने की कोई योजना नहीं दिख रही थी, लेकिन सिनेमाघरों को जल्द ही शुरू किया जा सके इसके लिए सिनेमाघरों ने खुद ही कुछ बंदिशों को लागू कर प्रशासन से इन्हें संचालित करने की अनुमति मांगने की तैयारी कर ली है.

सिनेमाघरों में नहीं रखी जाएगी बीच में सीट, इंटरवल भी होगा समाप्त

सिनेमाघरों के संचालकों ने जो मानक तय किए हैं. उसमें प्रशासन को बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखने के लिए दर्शकों के बैठने की बीच की सीट को पूरी तरह से हटा ही दिया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म के दौरान होने वाले इंटरवल को भी पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा. ताकि खाने-पीने और नगद लेनदेन को रोका जा सके. इसके साथ ही हर फिल्म के खत्म होने के बाद एक घंटे का ब्रेक लेने की भी बात सिनेमाघर संचालकों ने कही है. जिससे कि पूरे सिनेमाघर को सैनिटाइज भी किया जा सके.

आखिरी फिल्म थी बागी, अब आने वाली फिल्मों से है उम्मीद

इंदौर में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद होने से पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 लगी हुई थी, लेकिन लॉगडाउन हो जाने के कारण सभी टॉकीज बंद कर दिए गए. अब आने वाले समय में तीन बड़ी फिल्में रिलीज होना है. जिससे व्यवसायियों को काफी उम्मीदें भी हैं, हालांकि कोरोना के कारण लॉकडाउन में सभी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी भी है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details