इंदौर।जिले में पुलिस लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है, वहीं जिले में चोरी की वारदात सामने आ रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में स्थित तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है, जहां से चोर हजारों रुपए का सामान और नगद चोरी कर फरार हो गए हैं. फिलहाल घटना की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदारों को जांच का आश्वासन दिया है.
लॉकडाउन के दौरान भी लगातार सामने आ रहीं चोरी की वारदातें, तीन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में स्थित तीन शराब दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है, जहां से चोर हजारों रुपए का सामान और नगद चोरी कर फरार हो गए हैं.
दो किराना की दुकान और एक मोबाइल शॉप की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस मामले की सूचना सुबह हुई, जब दुकान खोलने पर देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए है, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने जांच कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही रहवासियों ने लॉक डाउन के बीच इस तरह से चोरी की वारदात को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े किए हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी चोरों की तलाश की जा रही है.
इस घटना के बाद आसपास के रहवासियों में काफी आक्रोश का माहौल है, लेकिन पिछले काफी दिनों से इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसके पहले भी चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाया था और लाखों रुपए की शराब चोरी कर फरार हो गए थे. इस बार एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.