मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime in Indore : इंदौर में सूने फ्लैट को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV की जांच कर रही पुलिस

इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में भी लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (Thieves target a deserted flat in Indore) (Police investigating CCTV)

Thieves target a deserted flat in Indore
इंदौर में सूने फ्लैट को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : May 23, 2022, 4:19 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी में चोरों ने सूने फ्लैट को अपना निशाना बनाया है. प्लैट में जिस समय वारदात हुई, घर के लोग बाहर गए हुए थे. सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड से लैस इस इमारत में चोरी होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे ने नजर आए कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है.

परिवार बाहर घूमने गया था :चोरी की यह वारदात एमआईजी थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी साईं संपदा की है. यहां एक सूने फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया. फ्लैट में स्वस्तिक बंसल रहते हैं, जो परिवार के साथ रविवार की छुट्टी होने से घूमने गए थे. तभी बदमाशों ने फ्लैट को निशाना बनाया और दो लाख रुपये नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए.

Scindia Vs KP Yadav: भाजपा सांसद ने शिवराज सरकार के मंत्री को बताया 'मूर्ख'

गार्ड तैनात, फिर भी चोरी :पूरी सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे सहित गार्ड भी तैनात हैं. ऐसे में चोरी होने से कई सवाल खड़े होते हैं. अजय वर्मा थाना प्रभारी इंदौर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के वीडियो के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details