इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान को चोर ने निशाना बनाया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने दुकान में आग भी लगा दी. फिलहाल पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार रोजाना कि तरह दुकान खोलने आया तो उसे चोरी की बात का पता चला. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- चोर ने दुकान में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित सिख मोहल्ले की मुख्य गली पर चश्मे की दुकान की है. यहां पर देर रात अज्ञात बदमाश चोरी की नियत से दुकान में घुसा. चोरी करने के चोर ने ज्वलनशील पदार्थ पूरी दुकान में छिड़ककर आग लगा कर फरार हो गया. दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है. दुकान संचालक का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की बात भी कर रही है.