मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में नहीं होगी सामूहिक जनसुनवाई: वैकल्पिक व्यवस्था जारी - Alternative arrangement

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए होने वाली सामूहिक जन सुनवाई को बंद कर दिया. कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिय़ा गया. जनसुनवाई बंद होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की है.

There will be no public hearing in DAVV, this system will solve the problem
डीएवीवी में नहीं होगी जनसुनवाई

By

Published : Mar 24, 2021, 10:59 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए लगातार जनसुनवाई आयोजित की जाती है. इंदौर शहर विश्वविद्यालय में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अब जन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया विश्वविद्यालय में भी बीते दिन लगातार अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित के रूप में सामने आ रहे थे, इसी के चलते विश्वविद्यालय ने आगामी आदेश तक जन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया.

  • छात्रों की सुनवाई के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रशासन ने जहां छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया.छात्र परेशान ना हों, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी शुरू की गई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अहिल्या दरबार हॉल में छात्रों की सुनवाई के लिए व्यवस्था शुरू की गई, जिसमें छात्रों की सुनवाई कर समस्या का निराकरण किया जा रहा है.

  • प्रतिदिन पहुंच रहे हैं 50 से अधिक छात्र

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर प्रतिदिन 50 से अधिक छात्र पहुंचते हैं. जनसुनवाई स्थगित किए जाने के बाद छात्रों को परेशानी ना हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई. वर्तमान में छात्र अपनी परीक्षा और परीक्षा फॉर्म से संबंधित समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.

विश्वविद्यालय में छाया कोरोना का खौफ, प्रबंधन ने बदली व्यवस्थाएं

  • इस समस्या को लेकर अधिक पहुंचते हैं छात्र

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय में सबसे अधिक संख्या में छात्र अपने परीक्षा फॉर्म रिजल्ट की समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के दौरान उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. वहीं वर्तमान में कुछ छात्र ऑनलाइन लिंक बंद हो जाने के बाद परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने की समस्याओं को लेकर भी पहुंच रहे हैं हालांकि वर्तमान में लिंक बंद हो चुकी है जिसके कारण छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं जिसकी जानकारी छात्रों को दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details