इंदौर। भैरव अष्टमी के दिन रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शनि मंदिर गली में चार लोगों के गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत पहले ही हो गई थी, वहीं रविवार को मृतक बच्ची की नानी ने भी दम तोड़ दिया है. जिसके बाद घटना को लेकर परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुआ था हादसा
घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शनि मंदिर गली की है. पिछले दिनों यहां पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था और पूरे हादसे में 4 लोग झुलस गए थे. जिसमें मासूम बच्ची की 2 दिन पहले मौत हो गई है. बीती रात बच्ची की नानी ने भी दम तोड़ दिया. अब नाना जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. परिवार में 2 मौत होने के कारण परिजन गहरे सदमे में है और वहीं एक सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है.