इंदौर।जिला कोर्ट में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है. इसमें पति द्वारा अपनी पत्नी पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए 2017 में परिवाद लगाया गया था. जिस पर सबूतों के आधार पर जिला न्यायालय ने पत्नी और उसके पिता पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.
इंदौर के जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता केके कुनारे के माध्यम से पीड़ित पति शहजाद ने आवेदन लगाया था कि उसकी पत्नी उसके साथ पारिवारिक जीवन में उसका सहयोग नहीं करती है और आए दिन विवाद स्थिति उत्पन्न करती है और इन्हीं सब के चलते पत्नी अपने पिता के घर चली गई और वहां से पत्नी ने कोर्ट के माध्यम से भरण-पोषण की मांग की.
कोर्ट के आदेश पर पत्नी को पति द्वारा हर महीने 5000 भरण पोषण के दिए जाने लगे. पति को पत्नी पर अन्य किसी से शादी का शक होने पर पति साथ में खोजबीन की और पुरानी शादी के दस्तावेज सहित पुराने पति को महाराष्ट्र से खोज निकाला गया. जिसके बाद कई सबूतों को कोर्ट के सामने रखा गया और कोर्ट से सारे सबूतों के आधार पर पत्नी पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं, तो वहीं न्यायालय से मिले न्याय के चलते पति काफी खुश हैं और न्याय के मंदिर को धन्यवाद देता हुआ नजर आ रहा है.
पत्नी ने राज रखी शादी
बता दें इस पूरे ही मामले में पत्नी ने धोखे से पति से शादी की और जब पति को इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो उसने विभिन्न जगह पर शिकायत की, लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं होते देख उसने इंदौर की जिला कोर्ट में परिवाद दायर कर इस पूरे मामले में न्याय के बाद दोनों पक्षों को सुनने के बाद पति के परिवाद पर पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है.