इंदौर-राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग तरह के संकल्प किए थे उसी कड़ी में इंदौर के एक युवक ने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत नहीं होती तब तक वह राम रथ यात्रा निकालता रहेगा. लेकिन मंदिर निर्माण होते ही उसका संकल्प भी पूरा हो गया और पिछले 18 सालों से युवक द्वारा राम रथ यात्रा निकाली जा रही है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर इंदौर के युवक का संकल्प हुआ पूरा जब देश में सोमनाथ से अयोध्या तक रैली निकाली गई थी तो पीएम मोदी ने उस दौरान उन्होंने एक प्रतिज्ञा ली थी कि अयोध्या में जब राम मंदिर निर्माण को लेकर जितनी भी समस्या है वह खत्म ना हो जाएं तब तक मैं अयोध्या नहीं आऊंगा तथा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के कारण आज अयोध्या में मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पर पहुंचे और मंदिर निर्माण की शुरुआत की.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तर्ज पर देश भर के कई लोगों ने अलग-अलग तरह के संकल्प मंदिर निर्माण को लेकर रखे थे इसी कड़ी में इंदौर के एक युवक हैप्पी वर्मा के द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर एक अनोखा संकल्प लिया गया था. बता दें हैप्पी वर्मा हर साल रामनवमी के उपलक्ष्य में क्षेत्र में राम रथ यात्रा का आयोजन करते हैं वहीं उनका संकल्प था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तब तक राम रथ यात्रा सुचारु रुप से निकाली जाएगी. पिछले 18 सालों से यह क्रम जारी है लेकिन अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण की शुरुआत हो चुकी है तो युवक ने जो संकल्प लिया था वह भी पूरा हो गया.
हैप्पी वर्मा का कहना था कि राम मंदिर को लेकर ही संकल्प लिया गया था जो आज पूरा हो गया वहीं जो रथ यात्रा निकाली जाती थी और उसमें जो रुपए लगते थे वह अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए तकरीबन एक लाख रुपये अयोध्या मंदिर निर्माण समिति को दिए हैं. वहीं जब कोरोना महामारी कम होगी तो बकायदा रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे. इंदौर में आज घर-घर में कई लोगों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जी की विशेष पूजा अर्चना की है. क्षेत्र में भगवा ध्वज भी बांधे हैं वहीं कई क्षेत्रों में शाम को आतिशबाजी की व्यवस्था भी कई लोगों ने की है.