इंदौर। साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के पहले जहां मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे. वहीं सूर्य ग्रहण खत्म होते ही मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो चुका है. इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों में भी ग्रहण काल के बाद भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं शहर के खजराना गणेश मंदिर में ग्रहण समाप्त होने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.
सूर्य ग्रहण खत्म होते ही मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, खजराना गणेश मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद खजराना गणेश मंदिर का शुद्धिकरण कर पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा.
खजराना गणेश मंदिर में लगा भक्तों का तांता
ग्रहण खत्म के बाद भगवान के दर्शन और पूजन करने के लिए शहर के मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई दी. शहर के प्रसिद्ध बड़ा गणपति और खजराना गणेश मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में शुद्धिकरण कर विधी विधान से पूजा की गई. इस दौरान भक्तों ने दान-पुण्य भी किया.
मान्यता है कि ग्रहण के बाद देव प्रतिमा और प्रांगण की पवित्रता के लिए गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाता है. इसके बाद ही भगवान के दर्शन किए जाने चाहिए.