इंदौर। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है. वहीं इस कड़ी में आम लोग भी पीछे नहीं हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो मतदाता जागरूकता के लिए कई किलो मीटर की दूरी तय कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. उन्हीं में से एक झांसी के शरद चांदोरकर हैं जो हाथ में तिरंगा लिए कविताओं के जरिए लोगों से मततान करने की अपील कर रहे हैं.
बुजुर्ग ने अनोखे तरीके से की मतदान की अपील, कविता के जरिए समझाया एक-एक वोट की कीमत
झांसी के एक बुजुर्ग ने अनोखे तरीके से की मतदान की अपील की है.
देशभर में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. देश में 6 चरण का चुनाव हो चुका है. कल यानी 19 मई को 7वें चरण के लिए मतदान होना है. वहीं मध्यप्रदेश में 4 चरणों में चुनाव होना था. चौथे चरण के लिए कल मतदान होगा. ऐसे में प्रशासन तो लोगों को मतदान करने कि लिए जागरूक तो कर रहा है. लेकिन आम जन भी इसमें पिछे नहीं है. झांसी के शरद जो अपने साथ तिरंगा लेकर विभिन्न चरणों में हुए मतदान के दौरान कई शहरों में भ्रमण कर चुके है.
शरद चांदोरकर अपने भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर अपनी कविता सुनाते हैं. जिसके जरिए देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देने की अपील करते है. शरद आज इंदौर पहुंचकर राजवाड़ा पर अपने तरीके से मतदान करने की अपील की.