मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसीलदार के रिश्तेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एमपी के इंदौर में रविवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक तहसीलदार का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

mortuary house
शव गृह

By

Published : Apr 4, 2021, 8:25 PM IST

इंदौर।जिले आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भवर कुआं थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.

दरवाजा न खोलने पर परिजनों को हुआ था शक
घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के विद्या नगर की है. विद्या नगर में रहने वाले 20 वर्षीय राज मतलानी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के सदस्य भी घर पर मौजूद थे लेकिन सुबह जब राज ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने काफी देर राज के कमरे का दरवाजा खटखटाया.

राज के बंधे था हाथ
बाद में काफी कोशिशों के बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वहां राज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि राज के हाथ पीछे से बंधे थे. वहीं पैरों में से भी खून निकल रहा था. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकता है. हालांकि परिजनों का कहना है कि राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

मृतक है तहसीलदार का रिश्तेदार
राज के बारे में बताया जा रहा है कि वह इंदौर में पदस्थ महिला तहसीलदार का रिश्तेदार है. मौत की सूचना के बाद महिला तहसीलदार भी जिला हॉस्पिटल पहुंची. महिला तहसीलदार ने कहा है कि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि राज गुस्से का काफी तेज था. उसे जब भी गुस्सा आता था तो अपने कमरे का दरवाजा बंद कर घंटों अपने कमरे में ही रहता था.

डिप्रेशन में था राज
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन लगने के बाद जिस दुकान को राज पिता के साथ मिलकर संचालित करता था, उसमें उसे काफी नुकसान भी हुआ है, जिस कारण वह डिप्रेशन में रहता था. संभवतः उसी डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

माता-पिता के उड़ गए होश: नवीं क्लास की छात्रा ने ऐसा क्या किया

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. प्रारंभिक तौर पर मृतक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की है. मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details