इंदौर। जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां सदर पुलिस थाना में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. जिसके बाद वह दूसरी शादी कर रहा है. पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पति ने तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी की तैयारी, पुलिस ने की FIR दर्ज - Sadar police station three divorce case
तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी इससे संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. जहां इंदौर के सदर पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पति ने दिया तीन तलाक
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर दूसरी शादी की तैयारी कर ली है. देवास के रहने वाले जुबेर उर्फ चीनू के खिलाफ सदर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अधिकार सरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Oct 5, 2020, 11:39 AM IST