इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्थित रीजनल पार्क मुक्तिधाम में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. मौजूदा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अस्थियों की अदला-बदली हो गई है, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुक्तिधाम पर जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और उन्हें शांत करवाया.
टोकन मिलने के बाद भी अस्थियों की हुई अदला-बदली
परिजनों के मुताबिक, जिस मुक्तिधाम में उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार किया था, वहां पर प्रबंधक की ओर से उन्हें टोकन दिया गया था. उन्हें चार नंबर टोकन दिया गया था, जबकि दूसरे को पांच नंबर का टोकन दिया गया था. इसके बाद भी कर्मचारियों ने लापरवाही करते हुए अस्थियों की अदला-बदली कर दी. इस बात से गुस्साए दोनों पक्षों के परिजनों ने मुक्तिधाम में जमकर हंगामा किया.
शिवपुरी मुक्तिधाम में लगी आग, 200 क्विंटल लकड़ी में लगी आग
शहर में इस तरह की लापरवाही का ये पहला केस नहीं है. इससे पहले खजराना थाना क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है, लेकिन इसके बाद भी मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना उचित नहीं समझा जा रहा है.