बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल की हालत नाजुक, ब्रेन हेमरेज का इलाज जारी - Medanta Hospital
बीजेपी के पूर्व सांसद और आगर विधानसभा से विधायक मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज होने के बाद उन्हें इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की जा रहा है.
बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल की हालत गंभीर
इंदौर। जिले में बीजेपी के पूर्व सांसद और आगर विधानसभा से विधायक मनोहर ऊंटवाल को कुछ दिनों पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था. उनका इलाज कई दिनों से इंदौर के मेदांता अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं उनकी सर्जरी की जा रही है. इस दौरान अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और परिजन मौजूद हैं.
ऊंटवाल के बेटे बंटी ऊंटवाल ने बताया कि अभी उनके पिता की स्थिति सामान्य है, उनका ऑपरेशन चल रहा है, इसलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं, हालांकि वे सामान्य हैं और ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
Last Updated : Jan 13, 2020, 5:13 PM IST