इंदौर। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत इंदौर में तैयार किए जा रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम 30 मई तक पूरा हो जाएगा. इस हॉस्पिटल के तैयार होने के बाद कोविड-19 से इंदौर को लड़ाई लड़ने में और मदद मिलेगी. क्योंकि 450 बेड का अस्पताल तमाम संसाधनों से सुसज्जित होगा. इसका निर्माण शहर के मुख्य हॉस्पिटल एमवाय अस्पताल के पीछे किया जा रहा है.
30 मई तक बन जाएगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोविड-19 से लड़ने में मिलेगी मदद - MY Hospital of Indore
इंदौर के एमवाय अस्पताल के पीछे बन रहा स्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम लगभग आखिरी चरण में पहुंच गया है, माना जा रहा है कि 30 मई तक इसका काम पूरा हो जाएगा.
इंदौर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
इस हॉस्पिटल के बन जाने के बाद इंदौर में कोविड-19 से लड़ने में काफी सहायता मिलेगी. इसमें कोविड-19 से लड़ने के लिए जो भी संसाधन लगेंगे उसे लगाया जा रहा है. साथ ही अब यहां स्टाफ की नियुक्तियां शुरू की जाएगी, जिसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को दिया जा चुका है. इसके लिए भी जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. इंदौर में एक अधिकारी को इसके लिए नियुक्त भी किया गया है जिससे कि समय रहते इस अस्पताल का काम पूरा किया जा सके.