मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताई ने बाबूलाल गौर को किया याद, बताए उनकी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्से - indore news

पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी बाबूलाल गौर के जीवन से जुड़े कई प्रसंग बताए.

सुमित्रा महाजन ने बताए बाबूलाल गौर के किस्से

By

Published : Aug 21, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:25 AM IST

इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया है और उनसे जुड़ी यादें ईटीवी भारत के साथ शेयर की हैं. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सुमित्रा महाजन ने बताए बाबूलाल गौर के किस्से

सुमित्रा महाजन ने भी बाबूलाल गौर के जीवन से जुड़े कई प्रसंग बताए हैं. सुमित्रा महाजन ने बाबूलाल गौर के साथ किए गए कामों और उनके मार्गदर्शन के अनुभवों को साझा किया है. सुमित्रा महाजन ने बताया कि बतौर मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने इंदौर में ही अपने सबसे अंतिम कार्यक्रम में भाग लिया था. इसमें सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं.

सुमित्रा महाजन ने बताया कि इंदौर में सुभाष चौक के कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री अंतिम बार बाबूलाल गौर आए थे और कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें पद छोड़ने का फोन आ गया था. गौर ने इस दौरान ताई से पूछा था कि वो पद छोड़ने की घोषणा कर दें, तो ताई ने उन्हें समझाया था कि अभी तो बतौर मुख्यमंत्री आप कार्यक्रम को संपन्न कराएं, उसके बाद देखेंगे. बता दें कि बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भोपाल रवाना हो गई हैं.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details