इंदौर।एक सितंबर से शुरू हुई जेईई मेंस की परीक्षा इंदौर शहर के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. शहर में करीब 8000 छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पहले दिन जहां सिर्फ एक ही सेंटर पर परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं दूसरे दिन से सभी सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई. आज परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की गई व्यवस्थाएं ही नजर आईं, व्यवस्थाओं में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया.
JEE परीक्षा के तीसरे दिन भी परिवहन व्यवस्था नहीं होने से परेशान हुए छात्र, अभिभावकों ने जताई नाराजगी
इंदौर में कई जिलों से परिक्षार्थी जेईई मेंस की परीक्षा देने आए हैं. एक तरफ छात्र जहां समय पर परीक्षा होने से संतुष्ट हैं तो वहीं परिवहन व्यवस्था नहीं होने से परेशान भी हो रहे हैं. इस बात को लेकर छात्रों के परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की है.
JEE मेंस की परीक्षा का तीसरा दिन
ये भी पढ़ें-पेड़ के नीचे लगती है वर्दी वाले शिक्षक की क्लास, गरीब बच्चों को देते हैं नि:शुल्क शिक्षा
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं प्रवेश से पहले छात्रों को सेनीटाइजर से हाथों को धोना अनिवार्य किया गया है. छात्रों का कहना है कि वह इस परीक्षा के आयोजन से संतुष्ट हैं और यहां कोरोना महामारी को लेकर प्रशासनिक निर्देशों के आधार पर व्यवस्थाएं की गई है.