इंदौर । गणपति बप्पा की अगवानी के लिए 10 दिवसीय उत्सव का आगाज आज से शुरू हो गया है, लेकिन उसके 2 दिन पहले सफाई में चौथी बार नंबर वन आने पर पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है. इसकी एक झलक शुक्रवार को उस समय देखने को मिली जब फाइन आर्ट के दो छात्र कुछ अलग हटकर बनाई गणपति की मूर्ति को लेकर DIG ऑफिस और नगर निगम दफ्तर में पहुंचे. छात्रों ने पुलिस की वर्दी पहने हुए गणपति भेंट की.
गणेश उत्सव 2020:छात्रों ने डॉक्टर और पुलिस के रूप में बनाई मूर्ति
गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है. इंदौर के दो छात्रों ने भगवान गणेश की वेशभूषा वाली पुलिस की वर्दी में गणेश की मूर्ति को नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को भेंट की है. इस मूर्ति को काफी पसंद किया जा रहा है.
शहर के ललित कला के फाइन आर्ट के छात्र मोक्ष और अभिषेक ने इन मूर्तियों को आकार दिया है. छात्रों ने बताया कि कोरोना काल में निगम और पुलिस ने बहुत मेहनत की है, उन्हीं के सम्मान में यह गणेश मूर्ति बनाकर निगम और पुलिस के अधिकारियों को भेंट की है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी के साथ राम जी के रूप में भी गणेश मूर्तियों का निर्माण किया है.
मूर्तियों को काफी पसंद भी किया जा रहा है और लोग उन्हें लेकर अपने घर भी जा रहे हैं. बता दें कि इंदौर में लोग कई तरह से गणेश जी की मूर्तियों का निर्माण करते हैं, और इन्हें बड़े ही गर्व से खरीद कर अपने घर ले जाते हैं और 10 दिवसीय पूजन करते हैं.