इंदौर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी इंदौर में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. हालांकि, ये पहली बार था जब ध्वजारोहण कार्यक्रम सीमित तौर पर किया गया. आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन ने आईआईटी परिसर मैं ध्वजारोहण किया.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर निलेश कुमार जैन ने कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों की जानकारी दी. साथ ही भारत के गणतंत्र के बारे में बताया. प्रोफेसर ने कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और हमारा गणतंत्र हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि आईआईटी प्रबंधन द्वारा लॉकडाउन के दौरान छात्रों को घर तक भेजने और परिसर में रहने वाले स्टॉफ के लिए किस तरह व्यवस्था की गई. वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आईआईटी द्वारा लगातार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए.
IIT इंदौर में मनाया गया गणतंत्र दिवस, ऑनलाइन शामिल हुए कई छात्र - गणतंत्र दिवस
आईआईटी इंदौर में गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें सीमित तौर पर लोग उपस्थित रहे. वहीं इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से कई छात्र शामिल हुए.
ऑनलाइन शामिल हुए कई छात्र
आईआईटी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कई छात्र ऑनलाइन माध्यम से भी शामिल हुए. प्रोफेसर निलेश कुमार जैन ने कार्यक्रम के दौरान देश ने किस तरह स्वतंत्रता हासिल की और किस तरह हमारे संविधान का निर्माण किया, इस पर छात्रों को जानकारी दी गई. वहीं छात्रों को यह भी बताया गया कि 2020 के दौरान संस्थान द्वारा किस तरह के काम किए गए. इसके अलावा आने वाले समय में संस्थान द्वारा किस तरह से काम किए जायेंगे.