मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग ने इंदौर में बनाई टिंकरिंग लैब, छात्र रोबोट टेक्नोलॉजी से सीख रहे हैं कोरोना से बचने के उपाए - शासकीय नूतन विद्यालय

इंदौर में नीति आयोग के सहयोग से बनाई गई टिंकरिंग लैब में 24 स्कूली छात्र-छात्राओं ने सेंसर और रोबोट टेक्नोलॉजी के जरिए कोरोना वायरस से बचने के उपाय सीखे.

Students are learning from robot technology
छात्र रोबोट टेक्नोलॉजी से सीख रहे हैं कोरोना से बचने के उपाए

By

Published : Feb 17, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:55 AM IST

इंदौर। कोरोना वायरस की चुनौती से जूझ रहे चीन के बाद भारत में समय रहते इस संक्रमण से बचा जा सके, इसके लिए स्कूली छात्र-छात्राएं रोबोट टेक्नोलॉजी से के जरिए इससे बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं. हाल ही में नीति आयोग के सहयोग से इंदौर में बनी संभाग की पहली टिंकरिंग लैब में 24 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं सेंसर और रोबोट टेक्नोलॉजी के जरिए इस बीमारी के संक्रमण से दूर रहने के उपायों को लेकर प्रयोग में जुटे हैं.

छात्र रोबोट टेक्नोलॉजी से सीख रहे हैं कोरोना से बचने के उपाए

शहर के शासकीय नूतन विद्यालय में संभाग की पहली टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है. इस लैब में संभाग के करीब 24 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं 100 से ज्यादा सेंसर चिप की मदद से रोबोट के जरिए संक्रमण से बचने के उपायों पर काम कर रहे हैं.

स्कूली छात्र-छात्राओं के मन में जो मॉडल और विचार हैं, उन्हें 3D प्रिंटर और अन्य उपकरणों के जरिए मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें भी मुख्य रूप से वायरस के संक्रमण या आम लोगों के जीवन से जुड़ी आवश्यकताओं पर आधारित मॉडल को तैयार किया जा रहा है. इससे विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अटल टिंकरिंग लैब एक बड़ा माध्यम बन सके.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:55 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details