इंदौर: पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित परेड में शामिल हुए गृहमंत्री बाला बच्चन
हर साल की तरह इस साल भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इंदौर में भी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर महेश गार्ड लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के साथ सासंद शंकर लालवानी ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इंदौर। कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में हर साल की तरह इस साल भी इंदौर के महेश गार्ड लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बता दें कि पूरे भारत की पुलिस हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस बनाती है. इस दिन सभी पुलिस इकाइयां शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करती हैं. कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को इंदौर में भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
बता दें कि कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन विशेष रूप से शामिल हुए, साथ ही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और एडीजी वरुण कपूर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम से पहले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाहन रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने सरकार की तरफ से भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.