इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि शहर में किसी भी प्रकार से कचरा और गंदगी फैलाने वालों के साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के तहत कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने और मास्क नहीं लगाने वालो के खिलाफ स्पाॅट फाईन लिया जाएगा. उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और दरोगा को निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में इंदौर से रवाना होने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इंदौर के रिंग रोड से रवाना होने वाली उपनगरीय बस से कचरा फेंकने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है.
इंदौर नगर निगम द्वारा लगातार स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर स्वच्छता बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद शहर से रवाना होने वाली बसों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. अब नगर निगम ने इन बसों पर खास निगरानी रखना शुरू कर दी है. और बसों से कचरा फेंके जाने पर कार्रवाई की जा रही है.