मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क में गंदगी करने पर बस संचालक के खिलाफ स्पाॅट फाईन

इंदौर में लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण पास आने पर अब गंदगी फैलाई जाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रिंग रोड से रवाना होने वाली उपनगरीय बस से कचरा फेंकने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है.

Spot fine against bus operator
बस संचालक के खिलाफ स्पाॅट फाईन

By

Published : Jan 3, 2021, 6:11 PM IST

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि शहर में किसी भी प्रकार से कचरा और गंदगी फैलाने वालों के साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के तहत कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने और मास्क नहीं लगाने वालो के खिलाफ स्पाॅट फाईन लिया जाएगा. उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और दरोगा को निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में इंदौर से रवाना होने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इंदौर के रिंग रोड से रवाना होने वाली उपनगरीय बस से कचरा फेंकने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है.

इंदौर नगर निगम द्वारा लगातार स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर स्वच्छता बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद शहर से रवाना होने वाली बसों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. अब नगर निगम ने इन बसों पर खास निगरानी रखना शुरू कर दी है. और बसों से कचरा फेंके जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

जोन नंबर 18 के CSI अनिल सिरसिया ने वार्ड नंबर 51 मूसाखेडी रिंग रोड क्षेत्र के सफाई निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की. मौके पर बस संचालक द्वारा बस को खड़ी कर पैसेंजर को उतारने और बैठाने के दौरान रिंग रोड पर कचरा और गंदगी फैलाने पर बस संचालक को बार-बार समझाईश दी गई. लेकिन बस संचालक ने रिंग रोड पर ही बस खड़ी कर गंदगी फैलाई. जिस पर CSI ने प्रेसिडेंट ट्रैवल्स पर 3 हजार रुपए का स्पाॅट फाइन की राशि वसूली.

185 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई

इसके साथ ही समस्त जोनल अधिकारी, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, CSI ने अपने-अपने जोन के अंर्तगत कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने वाले 185 लोगों के खिलाफ स्पाॅट फाइन कर 18 हजार 700 रुपए की राशि वसूली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details