मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहनों की रफ्तार पर लगेगा स्पीड गवर्नर का ब्रेक - speed governor

इंदौर पुलिस ने एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए स्पीड गवर्नर की शुरुआत कर दी है. स्पीड गवर्नर के माध्यम से ऐसी तेज रफ्तार गाड़ियों को चिन्हित और उपर पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.

Indore Traffic Police
इंदौर ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Mar 4, 2021, 12:00 PM IST

इंदौर।एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड गवर्नर का उपयोग शुरू कर दिया है. वहीं आने वाले दिनों में इंदौर के मुख्य मार्ग जहां पर सबसे अधिक एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं. वहां पर इन स्पीड गवर्नर का उपयोग किया जाएगा.

स्पीड गवर्नर से की जाएगी मॉनिटर

स्पीड गवर्नर से होगी चालानी कार्रवाई

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गवर्नर का उपयोग करना शुरू कर दिया है. इसके तहत इंदौर के लसूडिया, सुपर कॉरिडोर,और खंडवा रोड को शुरुआती तौर पर चिन्हित किया हुआ है. जहां दिन में अधिक स्पीड में गाड़ी चलने की संभावना रहती है वहां पर स्पीड गवर्नर लगाया जाएगा. और उस के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ देर रात भी इस स्पीड गवर्नर का उपयोग करने के बात अधिकारियों के द्वारा कही जा रही है, लेकिन जिस स्पीड गवर्नर का उपयोग ट्रैफिक पुलिस अभी हाल ही में करने की शुरुआत कर रही है. उसमें नाइट विजन नहीं होने के कारण इसका उपयोग फिलहाल अभी देर रात तक नहीं किया जा सकता. लेकिन आने वाले दिनों में इस तरह की व्यवस्था की बात कही जा रही है.


रफ्तार पर लगेगी लगाम, स्पीड गवर्नर से की जाएगी मॉनिटर

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने लिया सबक

पिछले दिनों इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक भीषण्ड सड़क हादसा सामने आया था. उस सड़क हादसे से सबक लेते हुए इंदौर पुलिस विभिन्न तरह के प्रयोग कर रही है और इसी कड़ी में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गवर्नर का प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल अब स्पीड गवर्नर के प्रयोग करने से बढ़ते एक्सीडेंट के ग्राफ में कितनी कमी होती है यह आने वाले समय में देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details