इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने एक साउथ अफ्रीकी शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 100 डॉलर की 10 गड्डियां जब्त की हैं, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 69 लाख रुपये हैं. आरोपी जिस शख्स को डिलीवरी देने आया था उसी ने पुलिस को सूचना दी थी. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद को साउथ अफ्रीका का निवासी बताया.
नकली डॉलर से असली रुपया कमाने का सपना बेकार, 'इंटरनेशनल फ्रॉड' गिरफ्तार
अन्नपूर्णा पुलिस ने एक साउथ अफ्रीकी शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 100 डॉलर मिले हैं, भारतीय मुद्रा के हिसाब से उनकी कीमत करीब 69 लाख रुपये आंकी गयी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसे एक फोन कॉल आया था, जिसमें उसे बताया गया था कि एक शख्स डॉलर लेकर इंदौर आएगा, जब फरियादी से साउथ अफ्रीकी शख्स मिला तो उसने डॉलर के बदले 25 हजार रुपये कैश मांगा. जिसका बाद फरियादी को शक हुआ और उसने पुलिस को खबर दी.
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और डॉलर को चेक किया तो वह नकली निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के बाद आरोपी और भी कई खुलासे कर सकता है.