इंदौर/छिंदवाड़ा| देशभर में रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं इंदौर की केंद्रीय जेल में भी जेल प्रबंधन ने राखी के पर्व को मनाने के लिए काफी व्यवस्था की है और बड़ी संख्या में बहने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंच रही हैं. छिंदवाड़ा जेल में भी बड़ी संख्या में जेल में कैद कैदियों से मिलने उनकी बहनें पहुंची हैं.
जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने जिला कारागार पहुंची बहनें जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
केंद्रीय जेल प्रबंधन ने जेल में बंद भाइयों से बहनों को मिलाने के लिए एक अलग ही व्यवस्था की हुई थी. साथ ही जो बहनें अपने भाइयों के लिए मिठाई और अन्य सामान लेकर आई थीं, उनमें से कुछ सामान अंदर भी ले जाने की छूट जेल प्रबंधन ने दी. जेल प्रबंधन ने मुलाकात का समय भी सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तय किया हुआ था. जेल में एक 100 साल की बुजुर्ग भी अपने परिजनों से मुलाकात करने के लिए आई. इंदौर की केंद्रीय जेल में एक हिंदू परिवार जेल में बंद मुस्लिम भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचा था.
जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने जिला कारागार पहुंची बहनें रक्षाबंधन पर जेल में अपने भाइयों से मिलने पहुंची बहनें
छिंदवाड़ा जेल में बड़ी संख्या में जेल में कैद कैदियों से मिलने उनकी बहनें पहुंची. जेल अधीक्षक ने बताया रक्षाबंधन के त्योहार में कैदियों को खुले तौर पर उनकी बहनों से मिलने दिया जाता है. बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों से मुलाकात करने पहुंची हैं. बहनों द्वारा लाए गए सामान की पुलिस द्वारा चेकिंग करने के बाद उन्हें गेट के अंदर उनके भाइयों से मिलाया गया.