इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. लगातार वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब कोरोना वायरस शहर के आसपास के क्षेत्रों में भी फैल रहा है. लिहाजा खतरे को भांपते हुए महू में छावनी परिषद ने एहतियातन ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगवाई है.
छावनी परिषद में लगाई गई बॉडी सेनिटाइजिंग मशीन, महज 10 सेकंड में पूरी बॉडी होगी सेनिटाइज - सेनिटाइजिंग मशीन
इंदौर जिले की महू तहसील के छावनी परिषद में ऑटोमेटिक सेनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है. जिससे महज 10 सेकंड में पूरी बॉडी सेनिटाइज हो जाती है.
बॉडी सेनिटाइजिंग मशीन
जिससे फुल बॉडी सेनिटाइज की जा सके. इस सेनिटाइजर सिस्टम के जरिए लोग वाहन समेत खुद को पूरा सेनिटाइज कर सकते हैं. वो भी महज 10 सेकंड में. इस मशीन में एंट्री लेते ही ये काम करना शुरु कर देती है. जिससे वायरस के फैलने के आसार कम हो जाते हैं. फिलहाल ये मशीन छावनी परिषद कार्यालय के बाहर लगाई गई है ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें.