मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- देश की जनता बदलाव चाहती है - अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार 13 अप्रैल को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने कहा "जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी तब तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उस पर खतरा बना रहेगा." इसके साथ ही उन्होंने देश में बदलाव लाने की बात कही है.

akhilesh yadav said people of country want change
अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है

By

Published : Apr 13, 2023, 1:27 PM IST

अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है

इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल देश में बदलाव की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी भी अब भारतीय जनता पार्टी को सार्वजनिक तौर पर संविधान के लिए खतरा मान रही है. डॉक्टर अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू जाने के लिए गुरुवार को इंदौर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर भाजपा के खिलाफ विरोध का ऐलान करते हुए कहा "देश में बदलाव बहुत जरूरी है क्योंकि जनता भी बदलाव चाहती है".

अखिलेश यादव पहुंचे इंदौर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर और खरगोन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इंदौर में दलित राजनीति और उत्तर प्रदेश चुनाव के सवाल को टालते हुए कहा, "सवाल अब राजनीति का नहीं है, स्पष्ट बात यह है कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी तब तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उस पर खतरा बना रहेगा." उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की सतत हार के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा "इस बार उत्तर प्रदेश समेत लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ेगी".

ये भी खबरें पढ़ें...

अखिलेश यादव का हुआ जोरदार स्वागत: भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक समारोह का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), इंदौर महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता चौहान, संचालक रंजना सुद्रास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर त्रिशरण पंचशील, अष्टगाथा का वाचन कर प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश सुदास की अध्यक्षता और पेंथर पी.सी. रायपुरे के मुख्य अतिथि में मिठाईयां वितरित की गईं.

14 अप्रैल से रिपब्लिकन जनजागरण अभियान की शुरूआत:इस दौरान श्रीमती चौहान, रंजना सुदास ने बताया कि 14 अप्रैल से रिपब्लिकन जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. जिसका समापन समारोह तथागत भगवान गौतम बुद्ध जयंती अमृत महोत्सव पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details