इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल देश में बदलाव की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी भी अब भारतीय जनता पार्टी को सार्वजनिक तौर पर संविधान के लिए खतरा मान रही है. डॉक्टर अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू जाने के लिए गुरुवार को इंदौर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर भाजपा के खिलाफ विरोध का ऐलान करते हुए कहा "देश में बदलाव बहुत जरूरी है क्योंकि जनता भी बदलाव चाहती है".
अखिलेश यादव पहुंचे इंदौर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर और खरगोन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इंदौर में दलित राजनीति और उत्तर प्रदेश चुनाव के सवाल को टालते हुए कहा, "सवाल अब राजनीति का नहीं है, स्पष्ट बात यह है कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी तब तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उस पर खतरा बना रहेगा." उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की सतत हार के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा "इस बार उत्तर प्रदेश समेत लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ेगी".