मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता के पैरों में गिरेंगे कैलाश- सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा है कि विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैरों में गिर कर उनसे माफी मांगेंगे.

Sajjan Singh Verma said Kailash Vijayvargiya will seek forgiveness in Mamta Banerjee feet
सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jan 17, 2021, 9:50 PM IST

इंदौर।कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा है कि विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैरों में गिर कर उनसे माफी मांगेंगे और कहेंगे कि दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यदि कैलाश विजवर्गीय में दम है तो वह सीधे आकर बात करें. ना कि उनके माता-पिता को लेकर कुछ कहें.

सज्जन सिंह वर्मा

ममता बनर्जी के पैरों में गिर कर मांगेंगे माफी

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पिछले समय से कैलाश विजयवर्गीय पश्चिचिम बंगाल में है ना अभी मुझ से लिख कर ले लो. कैलाश विजयवर्गीय ममता बनर्जी के पैरों में गिर कर माफी मांगेंगे और कहेंगे कि दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो.

क्या कहा था कैलाश विजयवर्गीय ने

सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों की शादी को लेकर उन्होंने कहा था कि 'जब लड़किया 15 साल में प्रजनन के योग्य हो जाती हैं को शादी की उम्र 21 करने की क्या जरूरत है'. इसी प्रजनन वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जब सज्जन सिंह वर्मा के माता-पिता में संस्कार नहीं है तो उनमें संस्कार कहां से आएंगे'.

विंध्य प्रदेश के पक्ष में कांग्रेस

विंध्य प्रदेश बनाए जाने केलिए उठ रही मांग को लेकर जब वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव छोटे राज्योंं होने पर भरोसा करती है. उन्हीं की सरकार में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अलग बने. कांग्रेस इसका समर्थन करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details