इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. पिछले दिनों दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. एक बार फिर एक रिटायर्ड अधिकारी के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया और घर में सो रहे लोगों को बंधक बनाकर लाखों रूपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.
रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की लूट, आरोपियों ने परिजनों को बनाया बंधक - इंदौर पुलिस की खबर
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के प्राइम ग्रीन कॉलोनी की बताई जा रही है. यहां रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी के घर को आरोपियों ने निशाना बनाया और घर में हो सो रहे रिटायर्ड अधिकारी सहित उनके लड़के और बहू को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के प्राइम ग्रीन कॉलोनी की बताई जा रही है. यहां रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी के घर को आरोपियों ने निशाना बनाया और घर में हो सो रहे रिटायर्ड अधिकारी सहित उनके लड़के और बहू को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात के वक्त सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे. जब रिटायर्ड अधिकारी की नींद खुली तो देखा की बदमाशों ने उन्हें घेर रखा है.
इस दौरान एक आरोपी ने उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण वो जख्मी हो गए हैं. आरोपियों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए. फरियादी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाया है.