मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की लूट, आरोपियों ने परिजनों को बनाया बंधक - इंदौर पुलिस की खबर

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के प्राइम ग्रीन कॉलोनी की बताई जा रही है. यहां रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी के घर को आरोपियों ने निशाना बनाया और घर में हो सो रहे रिटायर्ड अधिकारी सहित उनके लड़के और बहू को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

Target of retired officer's home in indore
रिटायर्ड अधिकारी के घर लूट

By

Published : Jul 20, 2020, 1:06 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. पिछले दिनों दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. एक बार फिर एक रिटायर्ड अधिकारी के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया और घर में सो रहे लोगों को बंधक बनाकर लाखों रूपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.

घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के प्राइम ग्रीन कॉलोनी की बताई जा रही है. यहां रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी के घर को आरोपियों ने निशाना बनाया और घर में हो सो रहे रिटायर्ड अधिकारी सहित उनके लड़के और बहू को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात के वक्त सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे. जब रिटायर्ड अधिकारी की नींद खुली तो देखा की बदमाशों ने उन्हें घेर रखा है.

इस दौरान एक आरोपी ने उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण वो जख्मी हो गए हैं. आरोपियों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए. फरियादी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details